आज़ाद संवाददाता
कानपुर। महाराजपुर में एक 16 वर्षीय किशोरी का अपहरण कर लिया गया है। पीड़िता की मां ने सकरापुर निवासी अंकित पासवान पर बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का आरोप लगाया है।
पीड़िता की मां ने पुलिस को बताया कि उनकी बेटी घर से गायब हो गई। जब उन्होंने आसपास और रिश्तेदारों के यहां तलाश की तब उन्हें पता चला कि अंकित, जो संतोष पासवान का बेटा है, उनकी लड़की को अपने साथ ले गया है।
महाराजपुर थाने के प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार पांडे के अनुसार पीड़िता की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पुलिस की कई टीमें लड़की की सकुशल बरामदगी के लिए लगाई गई हैं। मामले की जांच की जा रही है।
