March 10, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
तेरापंथ महिला मंडल कानपुर की ओर से लक्ष्य एक उड़ान मंजिल की ओर कार्यशाला का आयोजन किया गया।
मुख्य अतिथि राष्ट्रीय अध्यक्ष सरिता डागा ने कहा कि हम छोटे छोटे लक्ष्यों से बड़ी ऊंचाइयों को हासिल कर सकते हैं। हमें हर समय ईश्वर का आभार करना चाहिए और हर परिस्थिति में खुश रहना चाहिए।कार्यशाला के दौरान संस्था की ओर से किए गए सामाजिक कार्यों का उल्लेख किया गया। 

प्रचार प्रसार मंत्री सरिता बरलोटा ने बताया कि महिला मंडल की ओर से कैंसर जागरूकता अभियान चलाया गया। कैंसर की घातक बीमारी से समाज को जागरूक करने के लिए संस्था के सदस्यों ने रेस्टोरेंट, फूड कोर्ट व कैंटीन में अभियान चलाया।
कैंसर के कारणों का पता लगाने के लिए डॉक्टरों को बुला कर लोगों में जागरूकता लाने का प्रयास किया गया।
इस मौके पर महामंत्री नीतू ओसवाल, मंजु, सुनीता जैन, मंत्री प्रभा मालू, राजू सुराणा, रश्मि, प्रियंका, ज्योति, रितु जैन समेत अन्य सदस्याए मौजूद रही ।