
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर तहसील के ग्राम बरौली में अवैध मिट्टी खनन का मामला सामने आया है। रात्रि में मिली सूचना पर तहसीलदार और सुरक्षा गार्ड्स ने छापेमारी की। मौके से खनन में शामिल लोग जेसीबी और ट्रैक्टर-ट्राली के साथ फरार हो गए।
जांच में पता चला कि जेसीबी बरौली निवासी महेंद्र यादव की है। इस पर उनके पुत्र रोहित यादव का नाम लिखा हुआ था। ग्राम जलजीवन मिशन की टंकी के पास गाटा संख्या 710 में करीब 720 घन मीटर मिट्टी का अवैध खनन किया गया है। यह ग्राम सभा की भूमि है, जहां खनन करना अपराध है।
जांच में यह भी सामने आया कि पिछले कई दिनों से अर्धरात्रि के समय यह अवैध खनन किया जा रहा था। मिट्टी का अवैध परिवहन करके इसे बेचा जा रहा था। प्रशासन ने मामले में प्राथमिकी दर्ज करने के निर्देश दिए हैं।
प्रारंभिक जांच में रोहित यादव, विमलेश यादव उर्फ बाबू, महेंद्र यादव के अन्य पुत्र, अज्ञात जेसीबी चालक और ट्रैक्टर चालक का नाम सामने आया है। साथ ही कुछ ऐसे इनफॉर्मर भी शामिल हैं, जो खनन माफियाओं को प्रशासन की गतिविधियों की जानकारी देते थे। प्रशासन ने कुछ संदिग्ध बाइक नंबर भी नोट किए हैं।
एसडीएम घाटमपुर ने बताया कि ग्राम सभा की भूमि में अवैध खनन एक गंभीर मामला है जिसे संगठित तरीके से अंजाम दिया जा रहा था। अतः अवैध खनन में संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध खनन विभाग के अतिरिक्त राजस्व प्रशासन के द्वारा भी कठोर व नज़ीर विधिक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी।