
संवाददाता
कानपुर। कल्याणपुर में चोरी के मोबाइल का पैसा मांगने पर किशोर ने साथी की डंडों से पिटाई कर दी। करीब 15 दिन इलाज के बाद किशोर की घर पर मौत हो गई। परिजनों का आरोप है कि बेटे ने 15 दिन पहले चट्टा संचालक के कहने पर मोबाइल चोरी किया था। साथी ने चोरी का मोबाइल बेचने के बाद उसे हिस्सा नहीं दिया, मांगने पर उसकी डंडों से पिटाई की, जिसके बाद वह बीमार चल रहा था। किशोर की मौत हो गई। कल्याणपुर पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।
कल्याणपुर आवास विकास–तीन निवासी सोमवती ने बताया कि उनके पहले पति की खेरेलाल की 15 साल पहले मौत हो गई थी। उनके तीन बच्चे अरुण, आरती व ईशू थे। सोमवती ने बताया कि ईशू मसवानपुर स्थित एक चट्टा संचालक के पास बीते 3 साल से काम कर रहा था। करवाचौथ से एक–दो दिन पहले चट्टा संचालक के कहने पर किशोर व उसके साथी ने इलाके में रहने वाले अमन का मोबाइल चोरी कर लिया था।
परिजनों का आरोप है कि साथी किशोर ने मोबाइल बेच दिया था, जिसके पैसे ईशू मांग रहा था। जिस पर किशोर ने उसकी डंडों ने पिटाई कर दी थी। परिजनों ने बताया कि उसका घर में ही इलाज चल रहा था। ईशू की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर कल्याणपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम भिजवाया।
कल्याणपुर इंस्पेक्टर अजय प्रकाश मिश्र ने बताया कि आरोपों की जांच की जा रही है, तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।





