July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर। 
गोविंदनगर क्षेत्र में डीसीपी साउथ कार्यालय के पास देर रात तक खुले रहने वाले चाय सुट्टा बार संचालक ने युवती संग छेड़छाड़ और विरोध पर मारपीट की। युवती की गलती इतनी थी कि उसने बाथरूम का दरवाजा तेजी से खटखटाया। शोर गुल सुन लोग जुटे तो उसके साथी आ गए। इसके बाद धमकी देते हुए भाग निकला। मामले में पीड़िता की तहरीर पर संचालक व तीन पार्टनर के खिलाफ छेड़छाड़ समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है।
बर्रा आठ निवासी युवती के मुताबिक वह साकेत नगर स्थित चाय सुट्टा बार में गई थी। उसी दौरान वह वाशरूम पहुंची तो दरवाजा अंदर से बंद था। इस पर उसने दरवाजे को कई बार खटखटाया।
वाशरूम में मौजूद युवक नाराज हो गया। उसने दरवाजा खोलते ही गाली गलौज करी और सीने में हाथ मारा। इसका विरोध करने पर आरोपित ने उसे बाल पकड़कर जमीन पर गिरा दिया। इसके बाद उसे लात घूंसों से पीटना शुरू कर दिया।
बचाव में उसके शोर मचाने पर वहां मौजूद लोग पहुंच गए। उन्हीं लोगों ने बताया कि वह चाय सुट्टा बार का संचालक अजय है, जिसका कोई कुछ भी बिगाड़ नहीं सकता है। पीड़िता का आरोप है कि उसी भीड़ में शामिल संचालक अजय के पार्टनर अभय सिंह, अवनीश जायसवाल और अभिषेक चौहान भी मौजूद थे।
उन्हीं तीनों की मदद से आरोपित अजय मौके से भागने में कामयाब रहा। किसी तरह से वह वहां से बाहर निकली और यूपी 112 पर पुलिस को सूचना दी। आरोप है कि शिकायत के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।
इस पर युवति ने डीसीपी दक्षिण से न्याय की गुहार लगाई। गोविंदनगर थाना प्रभारी प्रदीप कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर मारपीट करके छेड़छाड़ समेत गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।