आ स. संवाददाता
कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के शिक्षा विभाग, शोध एवं विकास प्रकोष्ठ तथा आई.क्यू.ए.सी. के संयुक्त तत्त्वावधान में संचालित 14 दिवसीय अंडरस्टैंडिंग रिसर्च मेथोडोलॉजी: पैराडाइम प्रैक्टिसेज एंड प्रोसेस, विषयक राष्ट्रीय शोध कार्यशाला के 13वें दिन देवी अहिल्याबाई विश्वविद्यालय इंदौर के शिक्षा विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं संकाय अधिष्ठाता प्रोफेसर डी.एन.सनसनवाल, ने प्रतिभागियों को शोध अध्ययन में शोध कार्य में आंकड़ों के विश्लेषण के लिए प्रयुक्त नॉन-पैरामैट्रिक सांख्यिकीय प्रविधियों में काई-वर्ग परीक्षण एवं मान-व्हिटनी परीक्षण के शीर्षक को लिखने, उसके उद्देश्यों और परिकल्पनाओं के निर्माण करना सिखाया। उसके साथ ही काई-वर्ग परीक्षण व मान-व्हिटनी परीक्षण की मान्यताओं और नियमों से परिचय कराया तथा वितरण की परिकल्पना की जांच हेतु एसपीएसएस के माध्यम से हैंड्स ऑन प्रैक्टिस से सिखाया अंत में परिकल्पनाओं के परिणामों की व्याख्या करना सिखाया।