आ स. संवाददाता
कानपुर। दिनांक 24 अप्रैल 2025 को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान पांडु नगर, कानपुर में टाटा मोटर्स लखनऊ द्वारा अप्रेंटिसशिप चयन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम में 18 से 23 वर्ष आयु वर्ग के आईटीआई उत्तीर्ण महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
इसमें कुल 158 अभ्यर्थियों ने चयन प्रक्रिया में भाग लिया, जिनमें से 137 अभ्यर्थी लिखित परीक्षा के लिए उपयुक्त पाए गए। परीक्षा के उपरांत 113 अभ्यर्थियों ने साक्षात्कार दिया, जिनमें से अंतिम रूप से लगभग 95 अभ्यर्थियों का चयन किया गया।
चयनित अभ्यर्थियों को मासिक स्टाइपेंड के साथ-साथ मेडिकल इंश्योरेंस, ट्रांसपोर्टेशन, यूनिफॉर्म एवं दो वर्षीय लर्न विद अर्न डिप्लोमा प्रोग्राम की सुविधाएं दी जाएंगी।
कार्यक्रम के दौरान संयुक्त निदेशक आर.के.मौर्य एवं नोडल प्रधानाचार्य हरीश कुमार मिश्रा ने चयनित अभ्यर्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।
इस अवसर पर कार्यदेशक श्रवण कुमार शुक्ल, अप्रेंटिस प्रभारी अमित दीक्षित, टी.पी.ओ. विवेक शुक्ला, अजय द्विवेदी, रिज़वान अहमद एवं दिलीप कुशवाहा सहित अन्य कर्मचारी उपस्थित रहे।