October 31, 2025

संवाददाता

कानपुर। आज राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर कानपुर में टाटा मोटर्स  पंतनगर प्लांट ने अप्रेंटिसशिप देने हेतु प्रतिभाग किया।

जिसमें लगभग 87 अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया जिसमें से 65 का चयन अप्रेंटिसशिप हेतु किया गया। चयनित अभ्यार्थियों को लगभग 13480 रुपए प्रति माह व अन्य सुविधाएं जैसे मेडिकल इंश्योरेंस, ट्रांसपोर्टेशन, यूनिफार्म, कैंटीन, शू, पीपीई किट, अटेंडेंस अवार्ड आदि सुविधाएं अलग से मिलेगी। साथ ही फ्री डिप्लोमा भी कराया जाएगा। 

संस्थान में कल 30 अक्टूबर को जे के टायर्स व एनबीसी बेयरिंग्स प्रतिभाग करेगी एवं 31 अक्टूबर को न्यू हॉलैंड कंपनी भी प्रतिभाग करेगी जो कि अप्रेंटिसशिप के साथ बी वॉक डिप्लोमा भी प्रदान करेगी।

अधिक जानकारी हेतु अभ्यर्थी राजकीय आईटीआई पाण्डु नगर कानपुर में सीओई भवन स्थित प्लेसमेंट अप्रेंटिस सेल में प्लेसमेंट अप्रेंटिस प्रभारी अमित दीक्षित व विवेक शुक्ला से संपर्क कर सकते हैं।