April 29, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
घाटमपुर तहसील के रतनपुर ग्राम पंचायत में ग्राम प्रधान पद के लिए हुए उपचुनाव में तारावती ने शानदार जीत दर्ज की है। पूर्व प्रधान की पत्नी तारावती ने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी रामखिलावन को 272 मतों के अंतर से पराजित किया।
पतारा ब्लॉक सभागार में दो राउंड में मतगणना संपन्न हुई। पहले राउंड में तारावती को 352 और रामखिलावन को 129 मत मिले। दूसरे राउंड में तारावती ने 285 और रामखिलावन ने 236 मत प्राप्त किए। कुल 1013 मतो के हुए मतदान में से 11 मत अवैध घोषित किए गए। अंतिम परिणाम में तारावती को 637 और रामखिलावन को 365 मत मिले।
यह उपचुनाव पूर्व प्रधान के छह महीने पहले बीमारी से निधन के कारण हुआ था। नायब तहसीलदार धर्मेंद्र कुमार चौधरी ने बताया कि मतगणना के दौरान पतारा ब्लॉक में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे। विजयी प्रत्याशी को पुलिस सुरक्षा में उनके घर तक पहुंचाया गया।
जीत के बाद तारावती ने कहा कि गांव के लोगों ने उन पर विश्वास जताया है। उन्होंने गांव के समग्र विकास को अपनी प्राथमिकता बताया।