July 1, 2025

संवाददाता

कानपुर।  शातिर टप्पेबाजों ने चकेरी थाना क्षेत्र में दो बड़ी वारदातों को अंजाम दिया। शातिर टप्पेबाजों ने ज्वैलरी शॉप पर सर्राफ को बातों में उलझाकर जेवर देखते-देखते तीन लाख रुपए की ज्वैलरी गायब कर दी। सर्राफ को इसकी भनक भी नहीं लगी। 

वहीं, दूसरी तरफ महिला को नशीला स्प्रे डालकर उसके जेवरात उताकर भाग निकले। दोनों ही मामलों में पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर ली है। जांच में अहम सीसीटीवी फुटेज पुलिस के हाथ लगे हैं। चकेरी पुलिस का दावा है कि वह जल्द ही दोनों वारदातों का खुलासा करेगी।

अहिरवां के प्रज्ञा विहार मवईया मोड में रहने वाले विकास दुबे की सीताराम नगर में पूर्वी कृष्णा ज्वैलर्स नाम से ज्वैलरी शॉप है। विकास ने बताया कि वह रिश्तेदारी में गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होने के लिए हमीरपुर के मौदहा गए हुए थे। इस दौरान दुकान पर उनके पिता अनिल दुबे बैठे थे। सुबह दुकान में दो महिलाएं और एक युवक आए। उन्होंने जेवर देखने और साथ ही वजन कराने की बात कही। इस दौरान टप्पेबाजों ने अनिल का ध्यान भटका दिया और सोने-चांदी के कुल तीन लाख रुपये के जेवरात चोरी कर लिए। इसके बाह वहां से भाग निकले। विकास जब दुकान लौटे तो उन्होंने स्टॉक का मिलान किया।

जेवर कम मिलने पर शक हुआ तो उन्होंने सीसीटीवी कैमरे चेक किया तब पता चला कि दुकान पर ग्राहक बनकर आईं महिलाएं और युवकों ने जेवरात उड़ाए थे। कैमरे में तीनों आरोपी जेवरात ले जाते दिखे। टप्पेबाज जिस टीयूवी कार से आए थे वह भी सीसीटीवी में कैद हो गई थी।

दूसरे मामले में विमानपुरी सनिगवां में रहने वाली ममता देवी ने बताया कि वह महाराजपुर के सिकठिया में शादी समारोह में शामिल होने के लिए घर से निकली थीं। रामादेवी चौराहे पर वह अपने बेटे प्रिंसू का इंतजार कर रही थीं। इसी दौरान दो महिलाएं और तीन युवक वहां पहुंचे और बातों में उलझाकर उनपर नशीला स्प्रे डाल दिया। इससे वह बेहोश हो गईं। इसके बाद ठगों ने ममता देवी की दो अंगूठियां, एक चेन और कान के झुमके उतार लिए और मौके से फरार हो गए। होश आने पर जब ममता देवी को जेवरात गायब मिले तो उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। घटना चौराहे पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। महिला के बेटे ने चकेरी थाने में तहरीर देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई है।

थाना प्रभारी संतोष शुक्ला ने बताया कि दोनों ही मामलों में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। जांच के दौरान दोनों ही वारदात में पुलिस के हाथ सीसीटीवी समेत कई अहम सुराग लगे हैं। गैंग का खुलासा करने के लिए पुलिस की दो टीमों को लगाया गया है। पुलिस जल्द ही गैंग को अरेस्ट करके दोनों वारदातों का खुलासा करेगी और गिरोह में शामिल महिला व पुरुष सदस्यों को जेल भेजेगी।