May 9, 2025

—भाई ने लगाया हत्या का आरोप।

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
साउथ सिटी के कर्रही हरदेव नगर में रहने वाले सीआरपीएफ जवान की पत्नी की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। मायके वालों ने आरोप लगाया है कि पति ने जहर देकर मारा है। मायके वालों ने ही उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल में एडमिट कराया था। जहां पर उनकी मौत हो गई।
अब मायके वालों ने सीआरपीएफ जवान पति, सास और देवर समेत अन्य पर हत्या का आरोप लगाते हुए बर्रा थाने में तहरीर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
बर्रा कर्रही हरदेव नगर के रहने वाले चंद्र विक्रम सिंह भदौरिया सीआरपीएफ में कार्यरत हैं। चंद्र विक्रम की पत्नी रीना सिंह की रविवार भोर में एक निजी अस्पताल में मौत हो गई। मृतक रीना के भाई योगेंद्र सिंह ने बर्रा थाने में सूचना दी। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने शनिवार सुबह कॉल करके बताया था कि पति विक्रम सिंह भदौरिया ने उन्हें जहर दे दिया है। वह आनन-फानन में घर पहुंचे तो रीना के ऊपर ससुराल वाले पानी डाल रहे थे, वह पूरी तरह से भीगी हुई और अचेत अवस्था में थीं। भाई ने उन्हें एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां पर रविवार सुबह रीना ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।
मामले की जानकारी मिलने के बाद बर्रा पुलिस मौके पर जांच करने पहुंची है। मृतका के बच्चे आर्यन, हार्दिक और वर्तिका से पूछताछ की गई है। इसके साथ ही सास कमलेश, देवर अजीत और देवरानी अलका सिंह से पूछताछ की है। पूछताछ में सभी के अलग-अलग बयान देने से पूरा मामला संदिग्ध हो गया है।
एडीसीपी साउथ महेश कुमार ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। मायके वालों की तहरीर पर एफआईआर दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।
मायके वालों ने बताया कि मृतका के पति चंद्र विक्रम सिंह बीते रविवार को छुट्‌टी पर आए थे। वह आए दिन पत्नी के साथ बेरहमी से मारपीट करते थे। मायके वालों का आरोप है कि चंद्र विक्रम पत्नी से कहते थे कि मर क्यों नहीं जाती हो। कई सालों से पति उन्हें प्रताड़ित कर रहे हैं। पुलिस इस केस में आरोपी पति और ससुरालियों के अलग-अलग बयान दर्ज करने के साथ ही मोहल्ले के लोगों से भी पूछताछ कर रही है।