December 18, 2024

कानपुर।  केस्को के द्वारा 11 केवी केवी वीसीबी पैनल बदले जाएंगे। बिजली कर्मचारियों द्वारा बिजली संबंधित काम किए जाने के चलते कई इलाकों में घंटों बिजली गुल रह सकती है। बिजली न होने का असर मेडिकल कॉलेज और शहर की लाइट पर भी पड़ेगा।
शहर में बिजली से संबंधित मरम्मत कार्य के चलते रावतपुर, मेडिकल कॉलेज, मोतीझील, जेके कैंसर संस्थान में सोमवार को सुबह नौ से दोपहर 12 बजे और शाम पांच से छह बजे तक बिजली नहीं रहेगी। यहां शटडाउन लेकर 11 केवी के वीसीबी पैनल बदले जाएंगे।
इसी तरह रूमा और चकेरी गांव में सुबह 10 से शाम चार बजे, सनिगवां गांव, सीवेज प्लांट और आसपास के क्षेत्र में सुबह 11 से शाम चार बजे तक लाइट नहीं आएगी। जवाहर नगर सब स्टेशन के रामबाग व 80 फीट रोड, जाजमऊ सब स्टेशन के पोखरपुर और रूमा एचएएल सब स्टेशन के अहिरवां गांव, महुवा वाली गली में सुबह 10 से शाम चार बजे तक बिजली आपूर्ति ठप रहेगी।