April 19, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी की ओर से आयोजित पहली आनंद राव पाटिल मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में सुपीरियर एकेडमी और नेशनल यूथ ने विजय दर्ज की।साउथ ग्राउंड में सुपीरियर ने सोनेट को 9 रनों से हराया ।देवांश शुक्ला 71,लव गर्ग 50 और सत्य कुमार के 72  रनों की बदौलत सुपीरियर स्पिरिट्स स्पोर्ट्स एकेडमी ने पहले खेलते हुए 35 ओवर में 6 विकेट पर 241 रन बनाए। सोनेट की तरफ से अभिषेक और आनंद ने दो दो विकेट लिए।जवाब में सोनेट 232 रन ही बना सकी।सार्थक 69, हेमंत 46 और सुयश ने 35 रन बनाए।सुपीरियर की तरफ से नितिन तोमर ने 4 और ध्रुव तोमर ने 2 विकेट लिए।

राष्ट्रीय ग्राउंड में खेले गए दूसरे मैच में नेशनल यूथ ने बी सी ए को 2 विकेट से हराया। बी सी ए ने पहले बैटिंग करते हुए क्षितिज तिवारी 59,शिवांश 38 और राहुल यादव 34 के रनों की सहायता से 197 रन बनाए।दिव्यांशु पांडे ने 5 और अमन ठाकुर ने 3 विकेट लिए।जवाब में नेशनल यूथ ने अमन ठाकुर 49, वंश निगम 38 और वीरेंद्र प्रताप के 24 रनों की सहायता से 199 रन बनाकर मुकाबला 2 विकेट से जीता।इसके पहले आज के मुख्य अतिथि  रानी शुक्ला और अनिल निगम ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके उन्हें खेल भावना से मैच खेलने की सलाह दी।मैन ऑफ द मैच सत्य कुमार और दिव्यांशु पांडे रहे।