
आ स. संवाददाता
कानपुर। बिल्हौर में एक 15 वर्षीय किशोरी की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। किशोरी का शव उसके घर के कमरे में फांसी पर लटका मिला।
यह घटना बिल्हौर के लालू पुरवा गांव की है। किशोरी के पिता गुड्डू और परिवार के अन्य सदस्य गेहूं की कटाई के लिए खेत पर गए थे। घर पर उनकी बेटी सोनी अकेली थी। शाम को जब परिवार वापस लौटा, तो उन्होंने सोनी को फांसी पर लटका पाया।
परिजनों की चीख-पुकार सुनकर कई ग्रामीण मौके पर पहुंचे। पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की। फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से सबूत जुटाए। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
थाना प्रभारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।