
संवाददाता
कानपुर। मूलगंज में एक युवती का फर्जी इंस्टाग्राम आईडी बनाने के साथ ही अश्लील मैसेज फोटो के साथ पोस्ट कर दिया गया। युवती ने अपनी दोस्त के भाई पर घटना करने का आरोप लगाया है। पीड़िता ने मामले में मूलगंज थाने में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
मूलगंज निवासी युवती के मुताबिक उसके माता पिता का स्वर्गवास हो गया है। वो किसी तरह से अपना जीवन यापन करती है। पीड़िता ने अपनी दोस्त जाजमऊ निवासी ताहिबा के भाई सलमान पर घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है।
पीड़िता के मुताबिक दोस्त ताहिबा के जरिए उसके भाई सलमान से मुलाकात हुई थी। सलमान ने पीड़िता की एक फर्जी आईडी इंस्टाग्राम पर बनाई और उसमें पीड़िता की फोटो व अश्लील कमेंट पोस्ट कर दिए। जब पीड़िता ने विरोध किया तो आरोपी ने धमकी देते हुए कहा कि तुम्हे पूरा शहर जान जाएगा।
आरोपी ने पीड़िता से उसकी आईडेंटिटी खोलने तक की धमकी दी है। मूलगंज इंस्पेक्टर रिकेश कुमार सिंह ने बताया कि पीड़िता की तहरीर पर सलमान के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।