January 25, 2026

संवाददाता
कानपुर। 
मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले 24 घंटों में वेस्टर्न डिस्टरबेंस आगे निकल जाने के कारण हवा की गति बढ़कर 6 किमी प्रति घंटा तक रहेगी। आज और कल बारिश की संभावना है।
शुक्रवार सुबह कोहरा नहीं रहा। हालांकि दोपहर होते-होते हल्के बादल छा गए । न्यूनतम तापमान 7.7 डिग्री दर्ज किया गया। जो कि सामान्य से 0.4 डिग्री ज्यादा रहा।
अधिकतम तापमान 25.8 डिग्री दर्ज किया गया जो कि सामान्य से 4.5 डिग्री ज्यादा है। 
मौसम विशेषज्ञ डॉ. एसएन सुनील पांडेय ने बताया कि बादलों के छाने से धूप नरम रहेगा, जिससे दिन का तापमान गिर सकता है। सुबह व रात के समय तापमानों में एक से तीन डिग्री का उतार चढ़ाव बना रहेगा। 

Related News