October 23, 2024

कानपुर। बंधे के अचानक टूट जाने से गंगा बैराज इलाके के शंकरपुर सराय इलाके के लोग इस समय बहुत ही परेशान हो गए है। गांव में अचानक पानी बढ जाने से वहां के नागरिक परेशान तो हैं ही साथ ही सबसे अधिक परेशानी स्कूल जाने वाले बच्चों को हो रही है जो अपने अभिवावकों के कन्धों  पर बैठकर स्कूल जाने को मजबूर हो रहें हैं। 4 दिन पहले बंधा टूट जाने से इलाके में अचानक पानी भर गया था। इसी इलाके में रविवार की सुबह 10 साल के बच्चे की डूबने से मौत हो गई। यहीं पास में बंधा टूट गया था। रात में यह टूटा और फिर देखते देखते पानी बढ़ने लगा। यहां से 17-18 परिवार तो घर  छोड़कर दूसरी जगह चले गए। पानी बढ़ने की वजह से यहां सांप-बिच्छू निकल रहे हैं। बच्चे स्कूल नहीं जा पा रहे हैं। कई लोग ड्यूटी तक नहीं जा पा रहे।बहुत  दिक्कत है। रात जब सोए तो बहुत कम पानी था, लेकिन जब उठे तो पानी ही पानी दिख रहा था। घरों की दीवारों पर सांप-बिच्छू चढ़ रहे हैं। लोग अब खिड़की खोलकर नहीं रह रहे हैं।यहां बाढ़ का पानी कभी नहीं आया। ये सब बंधा कट जाने के बाद आया है। बारिश में जब पानी बढ़ जाता है तब थोड़ा बहुत जमा हो जाता है, लेकिन कम भी हो जाता है। जब यहां पानी बढ़ा तो  प्रशासन को बताया गया । वहां से भी 200-250 लोग गए और पूरा काम किया। बाकी दिक्कत तो है, लोग बच्चे को कंधों पर बैठाकर बाहर ला रहे और फिर कपड़े पहनाकर स्कूल भेज रहे। मछली पकड़ने वाले ने बंधा काट दिया था। पानी का बहाव तेज था, जिसके बाद वह लगातार बढ़ता चला गया। कुछ लोग इसके लिए पकड़े भी गए हैं। यहां इसके पहले कभी पानी नहीं आया है। जिनका घर डूबा है उनको दिक्कत तो है, लेकिन धीरे-धीरे ठीक हो जाएगा।वहां अब मिट्टी डालकर टूटे हुए बंधे  को जोड़ दिया गया है। लोग कहते हैं कि जिस वक्त बंधा टूटा था, धीरे-धीरे करीब 10 फीट तक सड़क बह गई थी। अगर मौके पर ही प्रशासन हरकत में नहीं आता तो दोगुना पानी मोहल्ले में होता।