
संवाददाता
कानपुर। रूरा स्टेशन के पास सूबेदारगंज जम्मू मेल में ब्रेक डाउन होने से ट्रेन 15 मिनट के लिए रुक गई। ब्रेक की तकनीकी खराबी को दूर करने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया गया।
कानपुर देहात में सूबेदारगंज से कटरा जम्मू जा रही सूबेदारगंज श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा जम्मू मेल में अचानक तकनीकी खराबी आ गई। ट्रेन के ब्रेक डाउन होने के कारण चालक को इसे रूरा स्टेशन के पास रोकना पड़ा। यह घटना दोपहर एक बजकर 43 मिनट पर हुई, जब चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रेलवे ओवरब्रिज के पास रोका। करीब 15 मिनट तक ट्रेन वहीं खड़ी रही।
रेलवे कर्मचारियों ने तकनीकी खामी को ठीक करने के बाद ट्रेन को उसके गंतव्य के लिए रवाना किया।