
आ स. संवाददाता
कानपुर। जुहारी देवी गर्ल्स पीजी कॉलेज कानपुर की एनएसएस इकाई की ओर से समाज कल्याण के लिए पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विषय पर साप्ताहिक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। इसके पहले दिन एक शिविर का आयोजन रानीघाट के शिव मंदिर परिसर में साफ सफाई करके किया गया।
साफ सफाई के बाद कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती की प्रतिमा पर मुख्य अतिथि अशीष सिंह चौहान एवं अन्य अतिथिगणो ने रानीघाट वार्ड के सभासद वीरेंद्र सिंह निषाद, महाविद्यालय की प्राचार्या प्रो. रंजू कुशवाहा, वरिष्ठ शिक्षिका डॉ. ज्योतिर्मयी त्रिपाठी, प्रो. सुनीता द्विवेदी एवं डॉ. आकांक्षा गुप्ता द्वारा दीप प्रज्जवलन, प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के साथ किया गया।
स्वयंसेविका शैली जायसवाल, दिव्यांशी पांडेय, सोनाली एवं मनस्वी के द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई। कार्यक्रम में राष्ट्रीय सेवा योजना के लक्ष्य गीत को स्वयंसेविका दिव्यानी, प्रतीक्षा और खुशबू के द्वारा लयबद्ध गाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाविद्यालय प्रबंधतंत्र के सचिव अशीष सिंह चौहान ने स्वयंसेविकाओं का उत्साह वर्धन किया और राष्ट्रीय सेवा योजना के महत्त्व को बताया।
प्रथम दिवस पर मुख्य वक्ता के रूप में प्राचार्या प्रो. रंजू कुशवाहा ने स्वयंसेविकाओं को संबोधित करते हुए पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विषय पर व्याख्यान देते हुए कहा की मानव जीवन की गुणवत्ता और समृद्धि सीधे तौर पर पर्यावरण पर निर्भर करती है और जलवायु परिवर्तन केवल पृथ्वी के मौसम पैटर्न में बदलाव का कारण नहीं बन रहा है, बल्कि यह मनुष्यों, जीवों और प्रकृति के समग्र संतुलन को भी प्रभावित कर रहा है।
इस अवसर पर डॉ. रागिनी कुमारी, असिस्टेंट प्रो. रेनू, लिपिक इंदू यादव, कर्मचारी राकेश भदौरिया एवं सुरेश तिवारी आदि लोग मौजूद रहे।