आ स. संवाददाता
कानपुर। परीक्षा से बाहर किए जाने से आक्रोशित सैकड़ों छात्रों ने हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय में गुरुवार सुबह जमकर हंगामा किया। छात्रों ने संस्थान के कुलपति दफ्तर का घेराव करते हुए परीक्षा से बाहर किए जाने पर विरोध जताया।
दरअसल, हरकोर्ट बटलर तकनीकी विश्वविद्यालय में अटेंडेंस शार्ट होने पर छात्रों को परीक्षा से बाहर कर दिया गया। जिसके विरोध में गुरुवार सुबह संस्थान के छात्र परिसर में ही धरने पर बैठ गए। धरना और विरोध इतना तेज था जब तक विश्वविद्यालय प्रशासन का कोई अधिकारी उनसे मिलने नहीं आया तब तक वे मुख्य प्रशासनिक भवन पर धरने पर बैठे रहें। माना जा रहा है कि तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन के इस फैसले से करीब 50 फीसदी से ज्यादा छात्र प्रभावित हो रहे हैं। करीब 1500 छात्र परीक्षा से बाहर हो जाएंगे। इससे उनका कॅरियर दांव पर लग जाएगा। उन्हें परीक्षा में बैठने की अनुमति दी जानी चाहिए। आगे से ऑनलाइन अटेंडेंस की व्यवस्था कर दी जाए तो सब पारदर्शिता के साथ सामने आ जाएगा।
इस मामले में तकनीकी विश्वविद्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि तकनीकी विश्वविद्यालय में तो शत प्रतिशत अटेंडेंस अनिवार्य होती है, लेकिन छात्रों को राहत देते हुए सिर्फ 75 फीसदी ही अनिवार्य की गई है। यह सेमेस्टर एग्जाम सिर्फ 15 प्रतिशत अंकों का होता है, इस वजह से छात्रों को अल्टीमेटम के साथ रोका गया है। इससे कि इनकी अटेंडेंस में सुधार हो सके और तकनीकी विश्वविद्यालय का रिजल्ट और प्लेसमेंट दोनों बेहतर हो सके।
छात्रों को तकनीकी विश्वविद्यालय प्रशासन की बात समझ में भी आई है, लेकिन यहां धरने में शामिल कुछ बाहरी लड़के माहौल बिगाड़ रहे हैं। जल्द ही छात्रों से बात करके धरने को समाप्त कराया जाएगा। तकनीकी विश्वविद्यालय जो भी फैसला ले रहा है, सब छात्रहित में हैं।