October 23, 2024

संचालक ने पैसा न देने की नीयत से पुराने वीडियो का इस्तेमाल किया :शिक्षक।

कानपुर। अपनी ही छात्रा के साथ 10 मिनट तक वाशरूम में बन्द रहकर अश्लीलता करने के आरोपी शिक्षक साहिल सिद्दीकी की कहानी ने नया मोड़ ले लिया है।काकादेव की एक बड़ी  कोचिंग में छात्रा के साथ अश्लीलता करते हुए सीसीटीवी में कैद हुए शिक्षक साहिल सिद्दीकी के पक्ष में सोमवार को सैकड़ों छात्रो  ने  सड़क पर उतर कर  हंगामा करके जमकर नारेबाजी की। हंगामा कर रहें छात्रों का कहना है कि उनके शिक्षक के खिलाफ पुलिस ने गलत कार्रवाई की है। मामले की जानकारी मिलते ही काकादेव थाने और स्वरूप नगर सर्किल का फोर्स मौके पर पहुंचा और छात्रों  की भीड़ को नियंत्रित किया। काकादेव में  नीट और जेई की तैयारी कराने वाले आई एंड आई कोचिंग के शिक्षक का छात्रा के साथ अश्लीलता करते हुए एक वीडियो सामने आया था। इसके बाद कोचिंग संचालक आशीष श्रीवास्तव ने सीसीटीवी फुटेज के साथ काकादेव थाने में शिकायत दर्ज कराई थी। मामले में काकादेव पुलिस ने आरोपी शिक्षक साहिल सिद्दीकी को गिरफ्तार  कर लिया था। साहिल का कहना था कि संचालक आशीष श्रीवास्तव की कोचिंग में 97 लाख के सालाना पैकेज पर पढ़ाते हैं। कोचिंग संचालक अब पैसा नहीं देना चाहते हैं, इस वजह से पुराना सीसीटीवी सामने लाकर संचालक ने उनके साथ साजिश की है। इसी कार्रवाई के विरोध में सोमवार को सैकड़ों छात्र सड़क पर उतर आए। छात्रों का आरोप था कि उनके शिक्षक के खिलाफ साजिश की गई है। छात्रों की भीड़ ने पुलिस और कोचिंग संचालक के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे भी लगाए। वो मामले में पुलिस की कार्रवाई वापस लेने की मांग कर रहे हैं। मामले की जानकारी मिलते ही काकादेव थाने का फोर्स और स्वरूप नगर सर्किल फोर्स मौके पर पहुंचा। पुलिस ने छात्रों को पूरे मामले की जानकारी देते हुए समझाया और बताया कि अगर उनके पास शिकायत आई है तो कार्रवाई तो होगी। अगर उनके साथ साजिश की गई तो इस बात की जांच की जा रही है। अगर जांच में कोचिंग संचालक दोषी पाया जाता है तो कोचिंग संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। डीसीपी सेंट्रल दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि छात्रगण शिक्षक साहिल सिद्दीकी पर हुई कार्रवाई के विरोध में सड़क पर उतरे थे, उन्हें मामले में जांच और निष्पक्ष कार्रवाई का भरोसा दिलाकर शांत कराने का प्रयास किया जा रहा है। किसी तरह का कोई लॉ एंड ऑर्डर ईश्यू नहीं है।