
संवाददाता
कानपुर। शिवराजपुर थाना क्षेत्र के पकरा दुबियाना निवासी छात्र उत्कर्ष पाल लापता हो गया है। वह दीपावली की छुट्टियां खत्म होने के बाद अपने घर से हॉस्टल के लिए निकला था, लेकिन वहां नहीं पहुंचा। परिजनों ने शिवराजपुर थाने में उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है।
उत्कर्ष सरस्वती ज्ञान मंदिर, इंदिरा नगर, कल्याणपुर के हॉस्टल में रहता है, रविवार दोपहर लगभग 3 बजे अपने घर से हॉस्टल के लिए रवाना हुआ था। उसकी मां रिंपी पाल ने उसे विक्रम टेंपो में बैठाकर भेजा था।
जब उत्कर्ष की मां ने हॉस्टल में संपर्क किया, तो उन्हें पता चला कि उत्कर्ष अभी तक नहीं पहुंचा है। इसके बाद परिजनों ने उसकी काफी खोजबीन की और रिश्तेदारों से भी पूछताछ की, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं मिला।
उत्कर्ष का पता न चलने पर उसकी मां रिंपी पाल ने शिवराजपुर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। शिवराजपुर थाना प्रभारी वरुण शर्मा ने बताया कि पुलिस ने विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है और गुमशुदा उत्कर्ष पाल की तलाश जारी है।





