आ स. संवाददाता
कानपुर। आईआईटी पीएचडी रिसर्च स्कॉलर के यौन उत्पीड़न में फंसे एसीपी मोहसिन खान की अरेस्टिंग को लेकर छात्र संगठन आगे आ रहे हैं। बजरंग दल के बाद अब स्टूडेंट फेडरेशन ने मंगलवार को डीएम को ज्ञापन सौंपा। इसमें एसीपी की गिरफ्तारी के बाद उसे मिले सभी मेडल वापस लेने के साथ ही गर्ल्स शिक्षण संस्थानों में सुरक्षा की मांग की है। एसीएम ने ज्ञापन स्वीकार करने के साथ ही मामले का संज्ञान लेने का भरोसा दिलाया।
स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया ने कानपुर डीएम को मुख्यमंत्री के नाम मंगलवार को एक ज्ञापन सौंपा। संगठन ने एसीपी मोहसिन खान की तत्काल प्रभाव से गिरफ्तारी की मांग की है। इसके साथ ही एसीपी के सिल्वर मेडल वापस लेने की मांग की गई है। इसके साथ ही ज्ञापन में मांग की है कि पुलिस महकमे से जुड़े हुए इस हाई प्रोफाइल केस की निष्पक्ष जांच होनी चाहिए।
एसीपी को विभाग में होने का कोई लाभ नहीं मिलना चाहिए।
संगठन ने इस केस को देखते हुए कानपुर ही नहीं प्रदेश भर के स्कूल, कॉलेज और उच्च शिक्षण संस्थानो में छात्राओं की सुरक्षा की मांग की है।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा है कि अगर उनकी मांगे पूरी नहीं हुई, तो जरूरत पड़ने पर सड़क पर उतरकर भी संघर्ष करेंगे।
ज्ञापन देने के दौरान संगठन के जिला संयोजक महबूब आलम सहित आराध्य बाजपेई, आलोक गौतम, मो. फैज, मो. हारिश, विदुरचिना सिंह समेत अन्य लोग मौजूद रहे।