
संवाददाता
कानपुर। कानपुर-अलीगढ़ हाईवे पर गुरुवार सुबह एक ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से हादसा हो गया। बिल्हौर के हिंदूपुर गांव के पास यह घटना हुई। ट्रैक्टर-ट्रॉली में भूसा लदा हुआ था और वो कन्नौज की तरफ जा रहा था।
अरौल थाना क्षेत्र में हुई इस घटना में ट्रैक्टर का बैलेंस बिगड़ने से यह हादसा हुआ। ट्रैक्टर पर सवार चालक और किसान ने ट्रॉली को पलटते देख तुरंत कूद कर अपनी जान बचाई। दोनों को मामूली चोटें आईं है।
घटना के समय हाईवे पर कोई अन्य वाहन नहीं था। इस वजह से बड़ा हादसा टल गया। स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रॉली में अधिक ऊंचाई तक भूसा भरा होने के कारण ट्राली का संतुलन बिगड़ा और यह हादसा हुआ।