
संवाददाता
कानपुर। जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर बुधवार सुबह कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय पहुंचे। उन्होंने 11:15 बजे परिवार से मुलाकात की और शुभम की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी।
अजय राय ने बताया कि वह घटना के बाद से तीसरी बार शुभम के परिवार से मिलने आए हैं। उन्होंने परिवार को हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है। राय ने कहा कि भारत का हर नागरिक उनके साथ है।
भारतीय सेना द्वारा आतंकियों के खिलाफ की गई कार्रवाई से शुभम का परिवार संतुष्ट है। राय ने भी कहा कि सेना की इस कार्रवाई से पूरा देश गौरान्वित है। उन्होंने सेना के पराक्रम और बहादुरी को सलाम किया।
सिंदूर ऑपरेशन पर बोलते हुए राय ने कहा कि सरकार को आतंकवाद के खिलाफ पूरी ताकत से कार्रवाई करनी चाहिए। उन्होंने कहा कि विपक्ष सहित पूरा देश सरकार के साथ है।
शुभम के परिवार की मांग है कि उन्हें शहीद का दर्जा दिया जाए, जिसका अजय राय ने भी समर्थन किया है।
अजय राय करीब 30 मिनट तक शुभम के घर पर रुके और फिर लखनऊ के लिए रवाना हो गए।