
संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर के पतारा कस्बे में कानपुर-सागर हाईवे पर तेज रफ्तार डंपर हाइवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से जा घुसा। टक्कर इतनी जोरदार थी कि डंपर के परखच्चे उड़ गए। इस हादसे में डंपर चालक को मामूली चोट आई है। घटना के बाद हाईवे पर अफरा-तफरी मच गई।
जालौन जिले के पुखरौंदा चरखी गांव निवासी 25 वर्षीय गोविंद पुत्र राम सिंह ने बताया कि वह हमीरपुर से मौरंग लादकर लखनऊ जा रहे थे। पतारा कस्बे में पानी की टंकी के पास सामने से आ रहे एक ट्रक से बचने के प्रयास में डंपर अनियंत्रित हो गया और हाइवे किनारे खड़े ट्रक में पीछे से टकरा गया।
हादसे के बाद कानपुर-सागर हाईवे पर जाम के हालात बन गए। राहगीरों की सूचना पर मौके पर पहुंची पतारा चौकी पुलिस ने चालक को पतारा सीएचसी पहुंचाया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे घर भेज दिया गया। एनएचआई की क्रेन मंगाकर क्षतिग्रस्त डंपर को हाइवे से हटवाया गया, तब जाकर यातायात बहाल हो सका। इस दौरान करीब आधा घंटे तक आवाजाही प्रभावित रही।
घाटमपुर थाने के क्राइम इंस्पेक्टर खुर्शीद अहमद ने बताया कि सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और चालक को अस्पताल भिजवाया गया। तहरीर मिलने पर आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी।






