आ स. संवाददाता
कानपुर। कानपुर विकास प्राधिकरण द्वारा प्रस्तावित न्यू कानपुर सिटी परियोजना को धरातल पर लाने की कड़ी में कानपुर विकास प्राधिकरण के सचिव एवं विशेष कार्याधिकारी की अध्यक्षता में ग्राम-सिंहपुर, गंगपुर चकबदा, हिन्दूपुर, सम्भरपुर के काश्तकारों से केडीए के पक्ष में भूमि विक्रय करवाए जाने हेतु प्राधिकरण के सभागार में विशेष बैठक की गयी।
सचिव के द्वारा बैठक के बाद यह अवगत कराया गया कि अभी तक जो भी काश्तकार असहमत थे, उनसे वार्ता करके उनको उनकी समस्या का समाधान भी बताया गया है। इस प्रकार अधिकतर काश्तकर जो विक्रय के लिए असहमत थे, उनकी सहमति भी प्राप्त कर ली गयी है।
इसके अतिरिक्त सचिव ने यह भी अवगत कराया गया कि जिन काश्तकारों द्वारा अपनी सहमति केडीए को प्राप्त नहीं करायी जाती है, तो उनकी भूमि के अर्जन, पुनर्वासन और पुर्नव्यवस्थापन में उचित प्रतिकर और पारदर्शिता का अधिकार कानून व नियमावली के अन्तर्गत अधिग्रहण हेतु कार्रवाही के लिए भूमि बैंक अनुभाग को तीन दिवस की समय सीमा निर्धारित की गयी है। केडीए में न्यू कानपुर सिटी परियोजना के लिए काश्तकारों की भूमि के अर्जन की कार्यवाही के लिए अधिग्रहण की प्रक्रिया चल रही है।