
संवाददाता
कानपुर। पुलिस कमिश्नरेट ने यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ विशेष अभियान शुरू किया है। यह अभियान 15 दिनों तक चलाया जा रहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने एक दिन में ही विपरीत दिशा में वाहन चलाने वाले 840 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्रवाई की। इस अभियान का मुख्य उद्देश्य सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में कमी लाना है।
पुलिस ने नागरिकों से यातायात नियमों का पालन करने और जिम्मेदारी से वाहन चलाने की अपील की है।
इसके साथ ही, पूर्वी जोन प्रथम के टीआई, थाना बाबूपुरवा और नगर निगम की टीम ने झकरकटी बस अड्डा के बाहर संयुक्त अभियान चलाया। टीम ने सड़क से अतिक्रमण हटवाया और लोगों को चेतावनी दी कि वे दोबारा अतिक्रमण न करें।