October 18, 2024

कानपुर। नवरात्रि चल रही है और त्योहारों का दौर शुरू हो गया है। त्योहारों पर सभी को घर जाने की जल्दी रहती है, जिससे ट्रेनों और बसों में मारामारी मची रहती है। इस मारामारी से बचने के लिए  राज्य सड़क परिवहन निगम कानपुर परिक्षेत्र की ओर से इस बार दशहरा और दीपावली के त्योहार को लेकर स्पेशल बसे  चलाने का फैसला किया है। अधिकारियों का मानना है कि जिन जिलों के लिए यात्रियों की संख्या अधिक रहती है उन जिलों में बसों की संख्या बढ़ेगी, ताकि कानपुर से जाने और शहर में आने वाले यात्रियों को दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
परिवहन निगम के रिजनल मैनेजर अनिल कुमार ने बताया कि शहर के चारों बस अड्डों झकरकटी, चुन्नीगंज, रावतपुर व सिग्नेचर सिटी से दशहरा से दीपावली तक विशेष बसे  चलाई जा रही हैं। ये बसें 10 अक्टूबर से शुरू होंगी और 4 नवंबर  तक चलेगी।
त्योहारों में घर आने और जाने वालों का लोड बहुत बढ़ जाता है। इस कारण ये फैसला किया गया है तथा जितनी सुविधाएं दी जा  सकती हो, उतनी सुविधाएं यात्रियों को देने  का प्रयास किया जा रहा हैं।
अनिल कुमार के अनुसार अभी चारों बस अड्डों से  करीब 590 बसे  चल रहीं हैं। मगर त्योहार के समय पूरी 696 बसे  संचालित होंगी । अंतर राज्यीय झकरकटी बस अड्डा से प्रतिदिन 1400 बसों से करीब 40 हजार यात्रियों का आवागमन हो रहा है, लेकिन त्योहार पर बसों की संख्या 2000 और यात्री लोड 70 हजार तक पहुंच जाता है।
दिल्ली, प्रयागराज, रायबरेली, गोरखपुर, सीतापुर, हरदोई, फर्रुखाबाद, मैनपुरी, लखनऊ, बनारस, हरिद्वार के रूट पर बसों की संख्या को बढ़ाया जाएगा। इसके साथ ही हर रूट की बस में दो-दो चालक रहेंगे।
ये बसे बस स्टॉप या वर्कशॉप पर रुकेगी नहीं। इन्हें लगातार ऑन रोड रखा जाएगा, ताकि यात्रियों के बीच अफरा तफरी जैसा माहौल न हो सके।
अनिल कुमार ने बताया कि त्योहार में भीड़ बढ़ जाती है तो ऐसे में यात्रियों के बीच अफरा-तफरी न मचे इसके लिए कर्मचारियों की संख्या भी बस अड्डे पर बढ़ाई जाएगी, जो विशेष टीम के रूप में काम करेगी। दीपावली तक सभी चालकों, परिचालकों, स्टाफ की छुट्टी निरस्त कर दी गई हैं।