कानपुर। सपा का गढ़ कही जाने वाली सीसामऊ विधानसभा सीट को उपचुनाव में फिर जीत के लिए समाजवादी पार्टी ने पूरी ताकत लगा दी है। संगठन में मजबूत पकड़ रखने वाले पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव शिवपाल यादव रविवार को कानपुर पहुंचे और कार्यकर्ताओं में जोश भरा। उन्होंने कहा कि सीसामऊ में फिर समाजवादियों की ही जीत होगी। इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नारे ‘बंटेगे तो कटेंगे’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह नारा समाज के लिए घातक है और सपा इसका विरोध करती है।
सपा महासचिव शिवपाल यादव ने पार्टी उम्मीदवार नसीम सोलंकी के सीसामऊ क्षेत्र स्थित पीपीएन मार्केट में चुनाव कार्यालय का उद्घाटन किया। इसके बाद लोगों को संबोधित भी किया। उन्होंने कहा कि हम देख रहे हैं कि कुछ अधिकारी जानबूझकर सपा कार्यकर्ताओं व पदाधिकारियों को परेशान कर रहे हैं, ताकि पार्टी चुनाव में कमजोर पड़ जाये। यह वही अधिकारी है जिनको सपा सरकार में नौकरी मिली और पारदर्शिता के साथ काम करने की शपथ ली थी, लेकिन इस सरकार में अपनी शपथ को भूल गये हैं। कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि ऐसे अधिकारियों का नाम नोट करके हमारे पास भेजें, ताकि सपा सरकार आने पर उनसे जवाब लिया जा सके। गुटबाजी की आशंका पर उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं को चेतावनी भरे लहजे में कहा कि उनकी टीम की निगाह हर एक पदाधिकारी और कार्यकर्ता पर रहेगी। सभी को एकजुट होकर फिर से समाजवादी पार्टी को सीसामऊ में जीतना है। इस दौरान उन्होंने सभी कार्यकर्ताओं-पदाधिकारियों से हाथ उठाकर एक साथ रहने का संकल्प भी दिलवाया। सपा और कांग्रेस के गठबंधन को लेकर उन्होंने कहा कि दोनों पार्टियों के कार्यकर्ता पदाधिकारी समर्थक सभी एक जुट होकर चुनाव में काम कर रहे हैं। जो भी शिकायतें, बातें आ रही थी उन सभी को लेकर पार्टी के उच्च पदाधिकारी से बात की गई है। शिवपाल सिंह यादव ने ‘बटेंगे तो कटेंगे’ के भाजपा के नारे पर कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की ओर से दिया गया यह नारा समाज के लिए घातक है और हम इसका विरोध करते हैं। शिवपाल यादव के साथ कांग्रेस के अमेठी सांसद किशोरी लाल शर्मा भी रहे और उन्होंने कहा कि दोनों पार्टी के कार्यकर्ता व पदाधिकारी पूरे मन से गंभीरतापूर्वक चुनाव में लग जाएं और गठबंधन की जीत होनी चाहिये।