कानपुर। नगर ही नही पूरे प्रदेश और देश में समाजवादी पार्टी धर्म की राजनीति नही करती बल्कि उसके एक -एक कार्यकर्ता कर्म पर आधारित राजनीति करते हैं। धर्म की राजनीति भाजपा करती है यही नही मन्दिर की पिच पर खेलना विरोधी पार्टी की नियति में है। यह बातें बुधवार को आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र के सपा विधायक अमिताभ बाजपेयी ने पार्टी के प्रचार के समय कही। उन्होंने कहा कि पार्टी के उम्मीदवार को प्रचार के लिए अगर कहीं भी जाना पडे तो वह जाने से गुरेज नही करेंगें फिर चाहे वो मन्दिर की चौखट हो या फिर मस्जिद की डयोढी, सिख समाज का गुरुद्धारा हो फिर क्रिश्चियन्स का गिरजाघर। उन्होंने चुनाव प्रचार के दौरान कार्यकर्ताओं के मनोबल को बढाते हुए कहा कि सीसामऊ विधानसभा के वोटर लगभग 22 सालों से सपा परिवार को अपना अमूल्य् मत देकर प्रतिनिधि चुनते आ रहे है इस बार भी वह निराश नही करेंगे।