आ स. संवाददाता
कानपुर। सपा विधायक ने सीसामऊ सीट पर वोटिंग से ठीक पहले सबसे बड़े पोलिंग स्टेशन का रास्ता ब्लॉक करने को भाजपा की बड़ी शाजिश करार दिया है। इस मतदान केंद्र के पास पुलिस ने जेसीबी से खोदाई करवा दी है।
आर्य नगर सपा विधायक अमिताभ बाजपेई ने बताया है कि ये भाजपा की साजिश है, क्योंकि चुन्नीगंज जीआईसी पोलिंग स्टेशन पर करीब पच्चीस हजार वोटर हैं। इनमें नब्बे प्रतिशत मुस्लिम आबादी है। सत्तादल ने वोटरों को रोकने के लिए जानबूझकर शार्टकट रास्ता बंद करवा दिया है।
सीसामऊ विधानसभा सीट पर चुनाव आयोग ने 48 पोलिंग स्टेशन बनाए हैं। जीआईसी इनमें सबसे बड़ा पोलिंग स्टेशन हैं, इसमें 27 बूथ बनाए गए हैं।
चुन्नीगंज जीआईसी का पीछे का रास्ता ब्लॉक होने के बाद सपा विधायक अमिताभ बाजपेई खुद बाइक पर बैठकर वहां पहुंचे। यह रास्ता बंद करने से इलाके के लोगों में बेहद आक्रोश है। क्योंकि यह रास्ता मुस्लिम आबादी में खुलता है और अब रास्ता बंद होने से मुस्लिम वोटर्स को 2 किमी लम्बा चक्कर लगाकर घूमकर आना पड़ेगा।
मुस्लिम मतदाता वोट डालने न जा पाएं, इसलिए रास्ता बंद किया गया है।
जीआईसी के इस शार्ट कट मार्ग को बंद करने पर एडीसीपी सेंट्रल महेश कुमार ने बताया कि चुनाव में सुरक्षा की दृष्टि से यह रास्ता बंद किया गया है। पुलिस के पास कई इनपुट हैं। इसी को देखते हुए चुनाव में बेहदत सतर्कता बरती जा रही है। जिसे वोट डालना है जीआईसी के मेन गेट से आकर वोटिंग करे, कोई दिक्कत नहीं है।