January 20, 2026

कानपुर। उत्तर प्रदेश विधानसभा के उपचुनाव के लिए बुधवार को समाजवादी पार्टी की ओर से छह उम्मीदवारों के नामों का ऐलान कर दिया। समाजवादी पार्टी ने कानपुर की बहुचर्चित सीसामऊ सीट से पूर्व विधायक इरफान सोलंकी की पत्नी नसीम सोलंकी के नाम पर मुहर लगा दी है। बताते चलें कि इस बहुचर्चित सीट पर विधायक इरफान सोलंकी को आगजनी के मामले में सजा के बाद सीसामऊ सीट रिक्त घोषित हो गई थी। इरफान की तरफ से कानूनी लड़ाई भी मुख्य रूप से उनकी पत्नी नसीम सोलंकी ही लड़ ही हैं। नाम पर मुहर लगने के बाद नसीम ने कहा कि यह चुनाव सिर्फ उनके पति का चुनाव माना जाए। नसीम एक दिन पहले ही इरफान सोलंकी से मिलने महाराजगंज जेल गई थीं। उन्होंपने कहा कि उनसे दुआएं लेकर आई हूं। उन्होंने सबसे पहले मुझे बताया था कि नाम एक-दो दिन में सामने आ जाएगा। सपा के विधायक अमिताभ बाजपेयी भी इस दौरान नसीम के घर पहुंचे । उन्होंने कहा कि नसीम का नाम घोषित होते ही जीत पर मुहर लग गई है। कहा कि नसीम नारी शक्ति का प्रतीक बनकर अपने परिवार के संघर्ष को सफलता की नई ऊंचाइयों पर पहुंचाएंगी। गौरतलब है कि नसीम के पति और सपा विधायक रहे इरफान सोलंकी को एमपी-एमएलए अदालत ने जाजमऊ आगजनी केस में सात साल की सजा सुनाई है। इसी केस में इरफान 2 दिसंबर, 2022 से जेल में बंद हैं। सजा के कारण ही इरफान की विधायकी चली गई और सीसामऊ सीट रिक्त हो गई है। माना जा रहा है कि किसी भी समय उपचुनाव का ऐलान हो सकता है। सीसामऊ सीट पर भाजपा हमेशा ही दूसरे नंबर पर रही है। यहां मुस्लिम वोटर निर्णायक हैं। ऐसे में भाजपा ने योजनाओं के बहाने मुस्लिमों को साधने के प्रयास शुरू कर दिए हैं।

Related News