October 15, 2025

संवाददाता
कानपुर।
बसपा सुप्रीमो मायावती ने 9 साल बाद 9 अक्टूबर को लखनऊ में शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने मंच से सीएम योगी की तारीफ की और सपा को दोगला बताया।  

मायावती के बयान के बाद कानपुर में सपा-भाजपा के बीच सियासी वार शुरू हो गए हैं।
कानपुर के आर्यनगर से सपा विधायक अभिताभ बाजपेई ने कहा कि मायावती बीजेपी की बी पार्टी के रूप में काम कर रही है। यह बात उनके बयान से साफ झलक रहा है। वहीं बीजेपी विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि बहन मायावती ने गेस्ट हाउस कांड को भुलाया नहीं है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार भी झेली है।
सपा विधायक अभिताभ बाजपेई ने कहा कि बहुत साल बाद बहन जी ने कोई रैली की है। हमेशा तो बुलाई नहीं है। अगर कांशीराम के प्रति इतनी सद्भावना होती तो हर साल यह रैली बुलातीं। भाजपा पर पीडीए का जो भारी दबाव बना है। इसको लेकर भाजपा भयग्रस्त है। इसलिए  भाजपा ने मायावती को हथियार के रूप में इस्तेमाल किया है। 2027 में अगर वह अकेले चुनाव लड़ेंगी तो वह बीजेपी की ही मदद करेंगी। समाजवादी पार्टी को पीडीए का जो समर्थन मिल रहा है, उसको लेकर भाजपा भारी दबाव में है।
सपा अल्पसंख्यक सभा के पूर्व अध्यक्ष जावेद जमील भी पीछे नहीं रहे। उन्होंने कहा कि 2024 के चुनाव में पिछड़ा, दलित और अल्पसंख्यक वर्ग का समाजवादी पार्टी को जो सपोर्ट मिला, उससे भाजपा की आधी सीट साफ हो गई। मायावती के बयान से साफ झलक रहा है कि जो बयान भाजपा देती है वही भाषा मायावती की भी है। आगरा में सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर हमला होता है तो उनका कोई बयान सामने नहीं आता है। उत्तर प्रदेश में रोज दलितों पर अत्याचार हो रहा है, उस पर भी वह कोई बयान नहीं देती हैं। 2017 की भर्ती के बाद आरक्षण का जो मानक है, उसको नहीं पूरा किया जा रहा है। उस पर भी वह चुप्पी साधे हुए हैं।
सपा नेताओं की ओर से सियासी वार पर भाजपा नेता भी जवाब देने सामने आए। गोविंद नगर सीट से भाजपा विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि बहन मायावती ने गेस्ट हाउस कांड को भुलाया नहीं है। उन्होंने समाजवादी पार्टी की सरकार भी झेली है। गेस्ट हाउस कांड में उनकी हत्या का प्रयास किया गया। उनको बर्बाद करने और अस्मिता से खेलने का प्रयास किया गया।
आज जो भी कानून व्यवस्था को देख रहा है। अगर वह दलगत और वोट बैंक की राजनीति से हटकर के बात करें तो कानून-व्यवस्था को देखकर इसी प्रकार का बयान देगा। तब सपा भी भाजपा सरकार की तारीफ करेगी। ऐसे में मायावती भी कहेंगी कि समाजवादी पार्टी योगी जी के अच्छे काम की बात कह रही है, इसका मतलब सपा भी भाजपा की बी पार्टी है। 

Related News