
—लोग बोले सरकार करे क़ड़ी कार्रवाई।
आ स. संवाददाता
कानपुर। जम्मू कश्मीर में आतंकी हमले में 26 लोगों की जान जाने के बाद जिस किसी ने भी इस घटना को सुना उसके मन में आक्रोश भर आया। आतंकियों ने जिस निर्ममता के साथ पर्यटकों की हत्या की उसने सभी का दिल दहला दिया। हर कोई अपने सोशल अकाउंट के माध्यम से मृतकों को श्रद्धांजलि दे रहा है और सरकार से कार्रवाई की मांग कर रहा है।
सबसे ज्यादा फेसबुक और इसके बाद इंस्टाग्राम पर ये मामला छाया हुआ है। आतंकी हमले के बाद जिसको भी घटना स्थल का वीडियो मिला उसने उसको शेयर किया। कई वीडियो सोशल मीडिया पर ज्यादा तेजी से वायरल हो रहे है, जिसमें एक वीडियो ऐसा है जिसमें एक व्यक्ति कुर्सी में लहूलुहान हालत में बैठा हुआ है। दूसरी तरफ एक महिला अपने पति के शव को देखकर चीख रही हैं।
सोशल मीडिया में किसी ने लिखा कि नक्सली-आतंकी हमलों का दस्तूर यही है कि स्थानीय लोग दंश झेलते है और दामन पर लगाये दाग को धोने में ही जिंदगियां गुजर जाती हैं। मरने वाले व मारने वालों से उनका कोई ताल्लुकात नहीं होता हैं। उनको कुछ भी पता नहीं है कि किन लोगों ने किया या कराया है।
दूसरे ने लिखा कि सरकार को बिना किसी देरी के कड़ी कार्यवाही करनी चाहिए। यह हमारी सुरक्षा का सवाल है और इससे कोई समझौता नहीं किया जा सकता।
कानपुर पहलगाम घूमने गए शुभम द्विवेदी की फोटो लगाकर फेसबुक यूजर ने पूरा घटना क्रम लिखते हुए अंत में लिखा कि यह आतंकवादी हमला भारतीय नागरिकों पर नहीं, देश पर हमला है।
एक यूजर ने अपना आक्रोश व्यक्त करते हुए लिखा कि चूहादिल हिंदू नेताओं के देश में हिंदू तो मरने कटने के लिए है ही। कभी बंगाल में कभी कश्मीर में कभी केरल में। बाकी के राज्यों में सर तन से जुदा करते रहते है।
थोड़े दिन में जनता भूल जाएगी, सरकार भी भूल जाएगी। और अगले हत्याकांड का इंतजार करने लगेंगे लोग। अमेरिका में 9.11.2001 के बाद कभी आतंकवादी हमला नहीं हुआ। उसने कड़े कदम उठाए। भारत के जेम्स बॉन्ड और मर्यादा पुरुषोत्तम पता नहीं क्या कर रहें हैं।