आ .सं.
कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय के स्कूल आफ क्रिएटिव एंड परफॉर्मिंग आर्ट्स के कृतित्व आर्ट गैलरी में प्रेरणा नामक एकल चित्रकला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया ।
इस प्रदर्शनी में चित्रकार राजेश निषाद के तीन दर्जन से अधिक चित्रों का प्रदर्शन किया गया है। इसका निर्माण उन्होंने पिछले 20 वर्षों में किया है इन चित्रों का विषय है पौराणिक कथाओं का सार एवं भारतीय दर्शन।
कार्यक्रम के संरक्षक प्रो. विनय कुमार पाठक, कुलपति एवं डॉ. वंदना पाठक वरिष्ठ आयुर्वेदाचार्य हैं । कार्यक्रम का उद्घाटन विश्वविद्यालय के कुलसचिव डॉ. अनिल यादव ने किया दीप प्रज्वलन कर किया। फाइन आर्ट्स के विभाग प्रभारी डॉ. राज कुमार सिंह ने अतिथियों का सम्मान एवं स्वागत किया ।
इस प्रदर्शनी के बारे में डॉ. मिठाई लाल ने दर्शकों को बताया कि इसमें प्रदर्शित चित्रों का उद्देश्य क्या है। चित्रों के अवलोकन के पश्चात मुख्य अतिथि डॉ.अनिल यादव ने कहा कि यह चित्र कई प्रेरणादाई विचारों का समन्वित रूप है जिसमें गीता के विचार भी समाहित हैं। कार्यक्रम को संयोजन करने में विनय सिंह एवं तनीषा वधावन ने अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। इस अवसर पर प्रो.शुभम शिवा, सदस्य राज्य ललित कला अकादमी,उत्तर प्रदेश, डॉ.सचिव गौतम, जे.बी.यादव,डॉ. बप्पा माजी, डॉ. रणधीर सिंह, डॉ. रवि शुक्ला आदि उपस्थित रहे। यह प्रदर्शनी सुबह 10:00 बजे से सायं 5:30 बजे तक दर्शकों के अवलोकनार्थ खुली रहेगी।