October 23, 2024

कानपुर। मनरेगा के तहत छोटी नदियों एवं लगभग एक हजार तालाबों के दिन अब बहुरेंगे। उन पर किए गए अवैध कब्जे को हटाने एवं सफाई कराकर जल संरक्षण कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी दीक्षा जैन ने निर्देश दिया है। मुख्य विकास अधिकारी ने गुरुवार को इस संबंध में मनरेगा विभाग और जनपद के सभी उपजिलाधिकारियों तहसीलदार, खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जनपद मौजूद अमृत सरोवरों के अतिरिक्त लगभग एक हजार तालाबों को अतिक्रमण मुक्त कराया जाए और उनकी सफाई मनरेगा के माध्यम से कराई जाय। उन्होंने जनपद की छोटी नदियों तथा नून नदी, पाण्डु नदी आदि के किनारों का चिन्हांकन कराते हुए, अवैध कब्जों को हटाते हुए ड्राई सीजन में सफाई का कार्य कराये जाने की कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश है। इसके साथ ही तालाबों की सफाई कराने के साथ ही उनमें जल संरक्षण करके जल स्तर में सुधार लाने के लिए कार्य तेजी से किया जाए।