February 21, 2025

आ स. संवाददाता 

कानपुर। छह दिन बीतने के बाद आयकर विभाग की रेड एसएनके पान मसाला समूह पर खत्म हो गई। 6 दिन पहले समूह और करीबियों के 45 से अधिक ठिकानों पर आयकर विभाग की छापेमारी की गई थी।

आयकर विभाग के सूत्रों के मुताबिक टीमों को 550 करोड़ रुपये की बेनामी संपत्ति और 23 करोड़ की टैक्स चोरी मिली है। टीम ने सभी दस्तावेज और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसों को जब्त कर लिया है। आंकड़ा बढ़ने की भी उम्मीद है। सभी के बयान भी दर्ज किए गए हैं।

कानपुर में समूह के चेयरमैन के स्वरूप नगर स्थित आवास, पनकी में दो व रनिया में एक फैक्ट्री में आयकर विभाग की टीम ने जांच की है। 100 से अधिक बोगस कंपनियां और बिना लिखापढ़ी के लेन-देन भी सामने आए हैं।

सूत्रों के मुताबिक पान मसाला कारोबार से अर्जित काली कमाई का बड़ा हिस्सा संपत्ति खरीदने के साथ जमीन कारोबार में लगाया गया है। कानपुर, दिल्ली, नोएडा, गुरुग्राम, मुंबई, बेंगलुरु, गोवा, नेपाल तक समूह और उनके करीबियों की संपत्तियों की बात सामने आई है। छापेमारी में अब तक 550 करोड़ की बेनामी संपत्ति का पता चला है।

एसएनके की पनकी स्थित दो फैक्टरियों, स्वरूप नगर आवास के अलावा किदवई नगर, तिलक नगर, रतनलाल नगर, पांडु नगर समेत 20 से अधिक ठिकानों पर छापेमारी हुई थी ।

इसके अलावा कन्नौज के पंडित चन्दबली एंड संस, बरेली के गुटखा कारोबारी अमित भारद्वाज के घर और गोदाम में भी टीमो ने कार्रवाई की थी।