December 7, 2025

संवाददाता
कानपुर।
स्पेशल इंटेंसिव रिवीजन की तैयारियों को लेकर  बीएलओ, सुपरवाइज़र और सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारियों को प्रशिक्षण दिया गया। चार नवम्बर से शुरू हो रहे एसआईआर कार्यक्रम के संबंध में सभी बीएलओ को विस्तृत जानकारी प्रदान की गई।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में अनुपस्थित रहे छह बीएलओ मंजू, सीमा सिंह, प्रतिभा सारस्वत, प्रीति सिंह, प्रतिमा दीक्षित और नवनीत सिंह के विरुद्ध निलंबन एवं विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की गई है। सभी को तीन नवम्बर को आयोजित होने वाले अगले प्रशिक्षण सत्र में अनिवार्य रूप से उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशिक्षण में गणना पत्रकों के वितरण, संकलन और पुनः जमा करने की प्रक्रिया के साथ-साथ ई-बीएलओ मोबाइल ऐप पर कार्य करने की विधि का भी प्रदर्शन किया गया। अधिकारियों ने निर्देश दिए कि सभी बीएलओ निर्वाचन कार्य को पूर्ण निष्ठा, पारदर्शिता और जिम्मेदारी के साथ संपादित करें तथा अपने बूथ क्षेत्र में राजनीतिक दलों के बूथ-लेवल एजेंटों के सहयोग से नियम अनुसार कार्य करें।
एसडीएम नर्वल विवेक मिश्रा ने बताया कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही अथवा अनुपस्थिति को गंभीरता से लिया जा रहा है। अनुपस्थित एवं कार्य में शिथिलता बरतने वाले बीएलओ के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराने का प्रस्ताव भी तैयार किया जा रहा है।