December 7, 2025

संवाददाता

कानपुर।  भाई बहन के प्रेम का प्रतीक भाई दूज पर्व नगर और ग्रामीण क्षेत्रों में गुरुवार को बड़े ही परंपरागत तरीके से मनाया गया। बहनों ने भाइयों के मस्तक पर टीका कर उनकी लंबी उम्र के लिए मंगल कामना की। 

इस मौके पर भाइयाें ने भी बहनों का मुंह मीठा करा कर उनके खुशहाल जीवन की प्रार्थना ईश्वर से की और उपहार दिए ।  हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी भाइयों ने बहनों के यहां जाकर टीका कराया और प्रेम पूर्वक आतिथ्य स्वीकार किया। 

बहनों के यहां भाइयों के पहुंचने का सिलसिला सुबह से ही शुरू हो गया था और देर शाम तक भाईयों ने अपनी बहनों के यहां पहुंचकर टीका कराया। लेकिन जिनके भाई नहीं पहुंचे तो उनकी बहनों ने उनके घर आकर टीका किया। शहर भर में बहनोें ने भाइयों को तिलक लगाकर उनके दीर्घायु जीवन की कामना की। भाईदूज पर ट्रेनों व बसों में काफी भीड़ रही। भाइयों को टीका करने में जहां एक ओर बहनें पहुंची।  तो बहनों से मिलने के लिए भाई उनके घर जाते दिखे। जिस वजह से ट्रेनों में काफी भीड़ रही। रोडवेज व प्राइवेट बस अड्डों पर यात्रियों की काफी भीड़ रही। ट्रेनों में भी यात्रियों को बैठना तो दूर खड़े होने के लिए भी खासी मशक्कत करनी पड़ी और लेटलतीफी के  चलते भी लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा।