
संवाददाता
कानपुर। नरवल थाना क्षेत्र के सवायजपुर गांव में एक पूर्व फौजी ने अपनी चचेरी भाभी पर लाइसेंसी रिवॉल्वर से फायर झोंक दिया। गोली महिला के हाथ में लगी, जिससे वह घायल हो गई। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी।
जानकारी के मुताबिक पूर्व फौजी कुलदीप सिंह भदौरिया ने चचेरी भाभी शिवकुमारी सिंह पत्नी सतीश सिंह पर गोली चलाई। कुलदीप का आरोप है कि भाभी शिवकुमारी ने उसकी पत्नी आरती सिंह को बहला-फुसलाकर मायके भेज दिया था।
वहीं, शिवकुमारी सिंह का कहना है कि कुलदीप नशे में था और गुस्से में आकर उसने रिवॉल्वर से फायर कर दिया। महिला ने फिलहाल मेडिकल जांच कराने से इनकार कर दिया है।
घटना की सूचना 112 कंट्रोल रूम के जरिए पुलिस को मिली।
एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय मौके पर पहुंचीं और पीड़िता से बातचीत कर मामले की जांच के निर्देश दिए।
नरवल थाना प्रभारी अखिलेश पाल ने बताया कि आरोपी कुलदीप सिंह को हिरासत में ले लिया गया है और पूछताछ चल रही है। पीड़िता की तहरीर मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
दोनों पक्ष एक ही परिवार से संबंधित हैं, इसलिए अब तक कोई औपचारिक तहरीर नहीं दी गई है। घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी मच गई।
बताया गया कि कुलदीप सिंह की पहली पत्नी रश्मि सिंह की मौत बीमारी से हो चुकी है, जिनसे उनके चार बच्चे हैं। दूसरी पत्नी आरती सिंह दो दिन पहले मारपीट के बाद मायके चली गई थीं, जिनसे उनकी एक बेटी है।






