August 5, 2025



संवाददाता
कानपुर।  सोमवार को बिजली विभाग के द्वारा 10 उपकेंद्रों पर बिजली संबंधी कार्य करने को लेकर शटडाउन लिया गया। बिजली संबंधी कार्यों में एबी केबल डालने और पेड़ों की छटाई का कार्य किया गया । इस वजह से अलग-अलग इलाकों में कई घंटे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
विद्युत कॉलोनी उपकेंद्र पर बर्रा 2 इलाके में सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
हैलेट उपकेंद्र पर कार्डियोलॉजी में शाम 3 बजे से 4 बजे तक शटडाउन रहा।
अंबेडकर पुरम उपकेंद्र पर सेक्टर 4 और 5 के साथ ही यूनाइटेड नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
बीसी पार्क उपकेंद्र पर खलासी लाइन और बरसाना इलाके में सुबह 10 बजे से 12 बजे तक शटडाउन रहा। सरसैया घाट उपकेंद्र पर डीएवी और एसआई कॉलोनी में सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक शटडाउन रहा।
तात्या टोपे नगर उपकेंद्र पर रविदास पुरम इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
बिठूर उपकेंद्र पर बिठूर इलाके में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन रहा।
आरपीएच ओल्ड उपकेंद्र पर ग्वालटोली इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा। 
मछरिया उपकेंद्र पर रोड साइड इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक शटडाउन रहा।
बी ब्लॉक पनकी उपकेंद्र पर स्वराज नगर एमआईजी तिराहा इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2 तक शटडाउन रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *