
संवाददाता
कानपुर। विद्युत विभाग के द्वारा जर्जर वीजल कंडक्टर बदलने और एलटी लाइन केबल डालने के साथ कनेक्शन शिफ्टिंग का कार्य बुधवार को किया गया। जिसके चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में उपकेंद्रों के अंतर्गत बिजली का शटडाउन अलग-अलग समय पर लिया गया। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही।
बिठूर उपकेंद्र पर शारदा मंदिर शनिदेव चौराहा इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
सिंहपुर उपकेंद्र पर बरहट फत्तेपुर, ईश्वरीगंज, चंडी पुरवा इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
पोखरपुर उपकेंद्र पर भज्जापुरवा इलाके में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
विद्युत कॉलोनी उपकेंद्र पर बर्रा 2 इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
एचएएल अहिरवाँ मोड पुलिस चौकी इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली नहीं रही।
दबौली उपकेंद्र पर रतनलाल नगर, गोपाला, नॉर्थ फीडर, साउथ फीडर, दबौली, न्यू गुजैनी, ओल्ड गुजैनी इलाके में 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
विद्युत कॉलोनी उपकेंद्र पर मलिकपुरम ,बर्रा पानी की टंकी , बर्रा टीटू का ढाबा ,बर्रा यादव मार्केट इलाके में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
छबीले पुरवा उपकेंद्र पर 150 फीट रोड, सरैया बाजार, तेल मिल, चुंगी, मोती नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।