July 1, 2025

संवाददाता
कानपुर।
विद्युत विभाग के द्वारा जर्जर वीजल कंडक्टर बदलने और एलटी लाइन केबल डालने के साथ कनेक्शन शिफ्टिंग का कार्य बुधवार को किया गया। जिसके चलते शहर के अलग-अलग इलाकों में उपकेंद्रों के अंतर्गत बिजली का शटडाउन अलग-अलग समय पर लिया गया। जिसके कारण बिजली आपूर्ति बाधित रही।
बिठूर उपकेंद्र पर शारदा मंदिर शनिदेव चौराहा इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली आपूर्ति बाधित रही।
सिंहपुर उपकेंद्र पर बरहट फत्तेपुर, ईश्वरीगंज, चंडी पुरवा इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
पोखरपुर उपकेंद्र पर भज्जापुरवा इलाके में 11 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
विद्युत कॉलोनी उपकेंद्र पर बर्रा 2 इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 1 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया। 
एचएएल अहिरवाँ मोड पुलिस चौकी इलाके में सुबह 9 बजे से दोपहर 2:30 बजे तक बिजली नहीं रही।
दबौली उपकेंद्र पर रतनलाल नगर, गोपाला, नॉर्थ फीडर, साउथ फीडर, दबौली, न्यू गुजैनी, ओल्ड गुजैनी इलाके में 11 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
विद्युत कॉलोनी उपकेंद्र पर मलिकपुरम ,बर्रा पानी की टंकी , बर्रा टीटू का ढाबा ,बर्रा यादव मार्केट इलाके में दोपहर 2 बजे से 3 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।
छबीले पुरवा उपकेंद्र पर 150 फीट रोड, सरैया बाजार, तेल मिल, चुंगी, मोती नगर में सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक बिजली का शटडाउन लिया गया।