
संवाददाता
कानपुर। नरवल के महाराजपुर थाना क्षेत्र के सरसौल कस्बे में शनिवार सुबह एक स्कूटी में अचानक आग लग गई। सरसौल निवासी नफीस अहमद अपनी स्कूटी से किसी काम के लिए जा रहे थे, तभी यह घटना अंडरपास में हुई।
स्कूटी से धुआं निकलता देखकर राहगीरों ने चालक नफीस अहमद को इसकी सूचना दी। नफीस ने तुरंत ब्रेक लगाकर स्कूटी रोकी और सूझबूझ दिखाते हुए पानी डालकर आग बुझाई। उनकी तत्परता से स्कूटी पूरी तरह जलने से बच गई।
नफीस अहमद ने बताया कि वह शनिवार सुबह अपने घर से बाजार के लिए निकले थे। घर से करीब पांच सौ मीटर दूर अंडरपास में अचानक उनकी स्कूटी में आग लग गई। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट के कारण स्कूटी में आग लगी होगी।
इस घटना में किसी भी प्रकार की जनहानि नहीं हुई है और स्कूटी चालक नफीस अहमद पूरी तरह सुरक्षित हैं। महाराजपुर पुलिस का कहना है कि उन्हें इस संबंध में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नहीं है। अगर जानकारी मिलती है तो मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।






