
आ स. संवाददाता
कानपुर। साइबर फ्रॉड करने वालों ने एक फूल की दुकान चलाने वाले को अपना शिकार बनाने की कोशिश की। लेकिन जागरूकता की वजह से युवक साइबर फ्रॉड करने वालों का शिकार होने से बच गया। युवक का कहना है कि वह टीवी और मोबाइल पर लगातार ऐसे लोगों से बचने के वीडियो और खबरे देखा करता था। इसके अलावा पुलिस भी जागरूक करती थी कि इस तरह के कॉल साइबर फ्रॉड करने वालों के होते हैं।
दुकानदार के पास जब फोन आया तो उसे तुरंत ही ऐसी साइबर ठगों की खबरों की याद आ गई। जिसकी वजह से वह चौकन्ना हो गया और वह लगातार फ्रॉड करने वाले से यही कहता रहा कि खुद आकर पैसा ले जाइए। तकरीबन एक से डेढ़ घंटे तक कई बार फ्रॉड करने वाले ने फोन किया और उसे मुकदमे का डर दिखाकर उससे रकम ट्रांसफर करने की बात करता रहा। आखिर में ठगी करने वाले ने यह कहते हुए फोन काट दिया कि मैं अभी तेरे घर आ रहा हूं। जिसकी रिकॉर्डिंग भी युवक ने कर ली। दुकानदार ने बताया कि पुलिस की जागरूकता के चलते मैं ठगी का शिकार होने से बच गया। टी वी और मोबाइल में कई बार पुलिस के जागरूकता वाले वीडियो आते हैं, जिसमें उन्हें मैने कई बार देखा था। उसी से मुझे एहसास हो गया कि मेरे पास जो पैसा ट्रांसफर करने के लिए फोन कर धमाका रहा है वो साइबर फ्रॉड करने वाले का फोन हैं। इसलिए मैं उससे कहता रहा कि आकर पैसे ले जाओ आखिर में फोन करने वाले ने ये कह कर फोन काट दिया कि मैं अभी तेरे घर आता हूं।
शहर के कुली बाजार लोहा मंडी में रहने वाले राजन सैनी फूल माला बेचते हैं। उनके पास एक फोन कॉल आया, जिसमें फोन करने वाले ने कहा कि तुम्हारे खिलाफ एक कंप्लेंट आई है, जो कंप्यूटर पर है। अभी थाना या चौकी में नहीं गई है, अगर तुम चाहो तो यह कंप्लेंट कैंसिल हो सकती है लेकिन इसके लिए तुरंत 7500 ट्रांसफर कर दो। राजन ने जब पूछा कि उसने ऐसा क्या किया है, जिसकी वजह से कंप्लेंट है। तो वह धमकाने लगा, चिल्लाने लगा और गाली – गलौज भी की, कुछ ही देर में राजन समझ गया कि यह कॉल किसी फ्रॉड करने वाले ने की है।
राजन उसे दुहाई देने लगा कि उसके पास पैसे नहीं है क्योंकि वह फूल माला बेचता है। फोन करने वाले ने कहा कि कहीं से भी पैसा ट्रांसफर करो नहीं तो कंप्लेंट कर दी जाएगी और जुर्माने के साथ सजा भी भुगतनी पड़ेगी। क्योंकि राजन जागरूक था। इसलिए उसने पैसे ट्रांसफर नहीं किए। उसने फिर फोन करने वाले से कहा कि उसके पास तो अकाउंट में केवल 945 रूपये पड़े हुए हैं। फोन करने वाले ने कहा की कुछ भी हो तुम्हारे पास जितने भी रुपए हैं यानी 945 रुपए ही ट्रांसफर कर दो। इसके बाद फिर राजन ने कहा कि मुझे तो मोबाइल से पैसा ट्रांसफर करना भी नहीं आता है। ऐसे में काफी देर तक फोन करने वाला राजन को तरीका बताता रहा, कि किसी और से कहकर वह दिए गए एक नंबर पर पैसा ट्रांसफर कर दे।
फोन करने वाले ने कहा की फोन कट मत करना, फोन चालू रखो, जल्दी पैसा ट्रांसफर करो, वरना कंप्लेंट आगे भेजी जा रही है। राजन ने बताया कि फोन करने वाला लगातार पीछे से पुलिस के सायरन की आवाज भी बजा रहा था, बार-बार बात करने के दौरान कह रहा था कि दीवान जी एक मिनट रुकिए। लेकिन राजन समझ चुका था, कि यह कोई उसके साथ फ्रॉड करने की कोशिश कर रहा है।
राजन ने बताया कि वह सिर्फ इसलिए बच पाया क्योंकि उसने पुलिस द्वारा जारी किए गए साइबर फ्रॉड से बचने के लिए जागरूक करने वाले वीडियो देखा था। कई बार ऐसी खबरें भी देखी और पढ़ी थी । जिसकी वजह से वह फ्रॉड का शिकार होने से बच गया।