July 1, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  गोविंद नगर के रतनलाल नगर निवासी युवती  के मुताबिक दो साल पहले पढ़ाई के सिलसिले में उसकी मुलाकात वेदांत सिंह से हुई थी। उससे बातचीत व मिलना जुलना शुरू हो गया। युवती के मुताबिक वेदांत की नियत उसके प्रति खराब हो गई। इसकी जानकारी मुलाकातों के दौरान उसे हुई थी। जिसके बाद पीड़िता ने शोहदे से बातचीत करना और मिलना जुलना बंद कर दिया।
पीड़िता के मुताबिक जब उसकी वेदांत से मुलाकात होती थी, उसी दौरान उसने जैसे तैसे करके युवती की कुछ प्राइवेट फोटो और वीडियो अपने फोन में ट्रांसफर कर लिए थे। मुलाकात बंद होने के बाद वेदांत ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। उसने युवती से कहा कि तुम अगर मुझसे बात नहीं करोगी तो मैं तुम पर एसिड डाल दूंगा और जान से मरने की धमकी दी। युवती के अनुसार वेदान्त लगातार परेशान करने लगा कि अगर उसके साथ संबंध नहीं बनाए तो तुम्हारे वीडियो और फोटो वायरल कर देंगे। तुम पर एसिड फेंक कर तुम्हें जला दूंगा। 

इस तरह की धमकी जब शोहदे ने कानपुर के गोविंद नगर निवासी युवती को दी तो युवती इतना भयभीत हो गई कि शोहदे के बुलाने पर उससे मिलने चली गई। वहां शोहदे ने उससे मारपीट करते हुए कहा कि तुम्हारा रेप करके तुम्हें मार डालूंगा। पीड़िता ने गोविंद नगर थाने में बर्रा निवासी वेदांत सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है।
पीड़िता के मुताबिक उसने पूर्व में वेदांत के खिलाफ गोविंद नगर थाने में प्रार्थना पत्र दिया था, मगर लोक लाज के डर से वो पत्र वापस ले लिया। 

इसके बाद वेलेंटाइन डे 14 फरवरी को वेदांत ने उसे मिलने के लिए बुलाया और जैना पैलेस रतनलाल नगर की सुनसान सड़क पर उससे मारपीट और गाली गलौज करते हुए धमकी दी कि तुम्हारा रेप कर तुम्हें जान से मार दूंगा। तब पीड़िता के भय का बांध टूट गया और उसने गोविंद नगर में आरोपी के खिलाफ तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज करा दी।
गोविंद नगर इंस्पेक्टर प्रदीप ने बताया कि युवती की तहरीर पर बर्रा के वेदांत सिंह के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर युवक की तलाश की जा रही है।