April 30, 2025

आ स. संवाददाता 
कानपुर।
  चकेरी इलाके में एक शोहदे ने सारी हदे पार कर दी। इलाके की एक युवती के पीछे वो इस कदर पड़ा कि उसकी शादी तुड़वाने के लिए उसकी होने वाली ससुराल तक में मैसेज भेज दिया। युवती के परिवार ने जब विरोध किया तो शोहदे ने सबको जान से मारने की धमकी दे दी। इसके बाद पीड़ित पिता ने चकेरी थाने में शोहदे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई है।
चकेरी निवासी पीड़ित पिता के अनुसार उनकी 25 वर्षीय बेटी को जूही हरी कॉलोनी निवासी शुुभम ठाकुर नाम का युवक पिछले तीन साल से घर से आते जाते समय परेशान करता था। पीड़ित ने बताया कि जिस पर उन्होंने आरोपी की शिकायत उसके घर पर की थी।
उस समय आरोपी ने लिखित में बेटी को आगे से परेशान न करने का आश्वासन दिया था। कुछ दिनों पहले उन्होंने बेटी की शादी तय कर दी। इसकी जानकारी होने पर आरोपी ने बेटी के ससुरालीजनों को गलत मैसेज भेजना शुरू कर दिया। शोहदा बेटी की फोटो को एडिट करके भेजता है। जिसका विरोध करने पर आरोपी बेटी का अपहरण करने और पूरे परिवार की हत्या कर देने की धमकी दे रहा है। जिससे परेशान होकर पीड़ित परिवार ने चकेरी थाने में शिकायत की। 

इंस्पेक्टर चकेरी संतोष कुमार शुक्ला ने बताया कि तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है। जल्द ही उसे पकड़ लिया जाएगा।