—बारीश्वर महादेव मंदिर में भोलेनाथ की बरीक्षा।
—कूष्मांडा देवी मंदिर में मातापार्वती को लगी मेहंदी

आ स. संवाददाता
कानपुर। घाटमपुर में महाशिवरात्रि पर होने वाले शिव-पार्वती विवाह की तैयारियां जोरों पर हैं। विवाह की रस्मों के तहत भगवान भोलेनाथ की बरीक्षा संपन्न हुई। साथ ही माता पार्वती को मेहंदी लगाई गई।
घाटमपुर के अस्पताल रोड स्थित बारीश्वर महादेव मंदिर को भगवान शिव का निवास माना जाता है। कूष्मांडा देवी परिसर को माता पार्वती का निवास स्थल माना गया है। शिवरात्रि से तीन दिन पहले से ही विवाह की रस्में शुरू हो जाती हैं।
माता पार्वती की गोदभराई और हल्दी का कार्यक्रम पहले ही संपन्न हुआ था। वधू पक्ष के लोग कूष्मांडा देवी मंदिर परिसर से भक्ति गीतों पर थिरकते हुए बारीश्वर महादेव मंदिर पहुंचे। उन्होंने फल और उपहार भी भेंट किए।
महिलाओं और युवतियों ने सोहर व मंगल गीत गाए। भक्ति गीतों की धुन पर सभी ने नृत्य किया। प्रति वर्ष शिवरात्रि के अवसर पर यहां भव्य शिवबारात का आयोजन किया जाता है। कूष्मांडा देवी परिसर में शिव-पार्वती विवाह संपन्न होता है।