August 3, 2025

संवाददाता

कानपुर। छत्रपति शाहूजी महाराज विश्वविद्यालय स्थित स्कूल आफ़ लैंग्वेजॹ के तत्वावधान में 3 अगस्त 2025 को विश्वविद्यालय परिसर स्थित सीनेट हाल में राष्ट्रकवि मैथिली शरण गुप्त की 139 वीं जयंती के उपलक्ष्य में एक साहित्यिक संगोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। 

कार्यक्रम संयोजक डॉ. श्रीप्रकाश व अतुल भाटिया ने बताया कि यह जयंती अखिल भारतीय सर्व वैश्य महा परिषद् के साथ मिलकर मनाई जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि एवं मुख्य वक्ता के रूप में उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना, कैबिनेट मंत्री आबकारी विभाग – उत्तर प्रदेश शासन नितिन अग्रवाल उपस्थित रहेंगे। विशिष्ट वक्ता के रूप में लखनऊ विश्वविद्यालय लखनऊ के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. पवन अग्रवाल एवं बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के हिंदी विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. सर्वेश सिंह उपस्थित रहेंगे । विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा महामंत्री एवं विधायक  अनूप गुप्ता, सलिल विश्नोई सदस्य विधान परिषद, रतन श्रीवास्तव रिटायर्ड आईपीएस, सुरेंद्र गुप्ता गोल्डी, प्रमुख उद्योगपति योगेश अग्रवाल सहित विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्रो. सुधीर कुमार अवस्थी, सीडीसी प्रो. राजेश कुमार द्विवेदी, विश्वविद्यालय के कुलसचिव राकेश कुमार के अलावा विश्वविद्यालय एवं अखिल भारतीय सर्व वैश्य परिषद् के विभिन्न पदाधिकारी एवं शिक्षक उपस्थित रहेंगे। इस कार्यक्रम में अध्यात्म, राष्ट्र समाज एवं निजता के प्रति राष्ट्र कवि जी के समग्र साहित्य की भूमिका विषय पर विद्वान अतिथियों के द्वारा अपने-अपने विचार रखे जाएंगे। विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. विनय कुमार पाठक  की अध्यक्षता में यह कार्यक्रम सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में हिन्दी विभाग द्वारा राष्ट्रकवि की कविताओं पर आयोजित  काव्य प्रतियोगिता में विजेता प्रतिभागियों को भी सम्मानित किया जाएगा। 

कार्यक्रम का संयोजन एवं अतिथियों का स्वागत स्कूल आफ लैंग्वेजॹ के निदेशक डॉ. सर्वेश मणि त्रिपाठी, डॉ. श्रीप्रकाश अखिल भारतीय सर्व वैश्य महा परिषद् के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गुप्ता, राष्ट्रीय संगठन मंत्री शिवकुमार जायसवाल अनुराग अग्रवाल, श्रीहरि वाणी, रामकिशोर आदि के द्वारा किया जाएगा।

Related News