
आ स. संवाददाता
कानपुर। नगर के सबसे बड़े जेड स्क्वायर मॉल की सीवर लाइन को जलकल विभाग की टीमों ने सील कर दिया। इससे पूरे मॉल में हड़कंप मच गया। जलकल विभाग का 3 करोड़ 42 लाख रुपए वाटर टैक्स बकाया है। अब बकाया जमा करने पर सीवर कनेक्शन खोला जाएगा।
जलकल सचिव पीके सिंह के मुताबिक विभाग द्वारा कई बार नोटिस देने के बाद भी मॉल प्रबंधन ने वाटर टैक्स नहीं जमा किया। जिस पर आज कार्रवाई की गई है।
जेड स्क्वायर मॉल पहले भी हाउस टैक्स न जमा करने को लेकर विवादों में रहा है। दो बार महापौर प्रमिला पांडेय मॉल को सील करने की कार्रवाई कर चुकी हैं।
नगर निगम जोनल अधिकारी-1 विद्यासागर यादव ने बताया कि करंट ईयर का हाउस टैक्स अभी मॉल द्वारा जमा नहीं किया गया है। यदि हाउस टैक्स नहीं जमा हुआ तो नगर निगम द्वारा भी कार्रवाई की जाएगी।
मामले में जलकल जीएम आनंद कुमार त्रिपाठी ने बताया कि मॉल पर हाउस और सीवर टैक्स का कुल 16 करोड़ रुपए बकाया है। लेकिन मामला हाईकोर्ट में विचाराधीन है। ऐसे में मॉल द्वारा बीते 4 साल से तय हाउस टैक्स और वाटर टैक्स का करीब 50 फीसदी धन जमा किया जा रहा है।
जेड स्कवायर माल से बीते 4 सालों से हाउस टैक्स दिया जा रहा था, लेकिन वाटर और सीवर टैक्स नहीं दिया जा रहा था। कई बार नोटिस देने के बाद भी वाटर और सीवर टैक्स जमा न करने पर कार्रवाई की गई है। कनेक्शन काटे जाने के बाद मॉल प्रबंधन द्वारा 30 लाख रुपए जमा किए गए है । बाकी पेमेंट 7 दिन में करने का वक्त मॉल प्रबंधन ने माँगा है।
कार्रवाई के दौरान मॉल में दो सीवर कनेक्शन जुड़े मिले हैं। एक सीवर कनेक्शन को काट दिया गया है। दूसरा कनेक्शन मॉल को कैसे मिला, इसकी अलग से जांच कराई जाएगी। ये कनेक्शन कब से है, उस आधार पर भी जलकर और सीवर कर का निर्धारण नए सिरे से किया जाएगा।